Trending Now




बीकानेर,स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3 अगस्त से 17 अगस्त तक संचालित अंगदान जीवनदान महा अभियान के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय विद्यालयी भाषण प्रतियोगिता में फूलदेसर की महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का छात्र हार्दिक मांझू विजयी रहा है। स्वास्थ्य भवन सभागार बीकानेर में आयोजित इस प्रतियोगिता में सभी प्रतियोगियों द्वारा अंगदान को नैतिक जिम्मेदारी मानते हुए शत प्रतिशत व्यक्तियों द्वारा अंगदान की वकालत की गई। प्रतियोगिता में अभिनव गोदारा उपविजेता रहा जबकि बाबा छोटू नाथ राजकीय विद्यालय नोखा के छात्र कौशल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य भवन में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

निर्णायक मंडल में डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता, जिला एनसीडी समन्वयक इंद्रजीत सिंह ढाका व विपुल गोस्वामी शामिल रहे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पवार ने बताया कि जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत के एक विद्यालय में प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसके विजेताओं की खंड स्तर पर प्रतियोगिताएं करवाई गई। खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता एवं उप विजेताओं के बीच जिला स्तर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

डॉ लोकेश गुप्ता व जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य द्वारा अंगदान के प्रकार, माध्यमो तथा वर्तमान परिदृश्य पर प्रेजेंटेशन दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों व अभिभावकों को अंगदान की शपथ भी दिलाई गई।

Author