









बीकानेर,बीएसएफ के सेक्टर हेडक्वार्टर बीकानेर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के वीर प्रहरियों ने मोटरसाइकिल तिरंगा रैली निकाली।
यह रैली सर्वप्रथम कैप्टन चंद्र चौधरी शहीद स्मारक पहुंची। स्मारक पर तिरंगा फहराया गया और श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद काफिला शहीद मेजर पूरन सिंह सर्किल पर पहुंचा। वहां. पुष्पांजलि के पश्चात यह रैली अम्बेडकर सर्किल पहुंची। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि देते हुए बीएसएफ के वीर प्रहरियों व स्थानीय लोगों के साथ मोटरसाइकिल तिरंगा रैली पब्लिक पार्क ,शहीद स्मारक और बीकानेर के समस्त शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यह सेक्टर मुख्यालय बीएसएफ बीकानेर भारत माता के जयघोष के साथ पहुंची।
