Trending Now




बीकानेर,श्री हरि मोहल्ला सत्संग समिति द्वारा मोहता चौक में आयोजित श्री मद्भागवत कथा के आयोजन का आज चौथा दिवस था ।
आज पंडित दीपक व्यास ने भागवत के अनेक प्रसंगों का वर्णन किया ।
व्यास ने गजेंद्र मोक्ष का वर्णन करते हुवे कहा कि मनुष्य अपने परिवार के पालन में ही जीवन गुजार देता है और ईश्वर की कृपा से दूर हो जाता हे
मनुष्य को अपना सर्वस्व ईश्वर को समर्पित भाव ही वामन का आगमन करता है ।
समुंद्र मंथन में कहा की हर व्यक्ति को स्वयं का और मन का मंथन रोज करना चाहिए तभी मोक्ष रूपी अमृत आनंद रूपी अमृत की प्राप्ति होगी
राम के चरित्र से जीवन में मर्यादा की पालना करना जरूरी होती है
मनुष्य का शरीर ही नंद भवन ही इसमें भगवान का प्रगट होना ही नंदोत्सव हे ।
नंदोत्सव मनाया और सजीव झांकियो से सभी ने आनंद लिया
सभी श्रद्धालु ने भजनों का आनंद लिया ।
आज आनंद जी व्यास,विजय व्यास,फूल काका, गिरिराज पुरोहित,लाला,नरपत सिंह,और अन्य मित्रो ने व्यास जी का स्वागत किया और अभिनंदन पत्र भेट किया ।
कल भगवान की बाल लीला और गोवर्धन लीला की कथा होगी ।

Author