Trending Now




बीकानेर,उपखंड मुख्यालय कोलायत के ग्राम गजनेर की रोही में नहर की भूमि में लग रहे अवैध टावर को लेकर नया मामला सामने आया है

जयनारायण व्यास कॉलोनी बीकानेर निवासी तिलोकचंद मावनी ने गजनेर थाने में मुकदमा दर्ज करने की रिपोर्ट देते हुए बताया कि मुझे सूचना मिली की आपके गजनेर की रोही के खेत में किसी कम्पनी द्वारा खेत और नहर में पोल लगाया जा रहा है जिसको लेकर रविवार को मेरे द्वारा गजनेर थाने में मेरे खेत में और नहर की भूमि पर अवैध रूप से लगाए जा रहे टावर को लेकर मुकदमा दर्ज करवाने की रिपोर्ट दी है

क्या है पूरा मामला
गजनेर की नहर भूमि पर अवैध रूप से लगाए जा रहे टावर को लेकर मामला एक सप्ताह से चर्चित है और गजनेर सरपंच गीता देवी कुम्हार द्वारा नहर की भूमि पर अवैध रूप से लगाए जा रहे पोल को लेकर रोष जताया है वही कम्पनी द्वारा पास की खातेदारी भूमि में पोल लगाने के आदेश मिलने की बात सामने आई है वही खातेदार द्वारा खेत सहित नहर में अवैध रूप से लगाए जा रहे टावर को लेकर अब गजनेर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने का परिवाद प्रस्तुत किया है जिसमे कहा कि कुछ लोगो द्वारा मेरे खेत और पास की नहर की भूमि पर कब्जा करने टावर लगाने के की कोशिश में है

Author