Trending Now




बीकानेर,जयपुर, क्वानकिडो फेडरेशन ऑफ इंडिया से संबद्ध राजस्थान स्टेट में एक मात्र गवर्निंग बाॅडी क्वानकिडो एसोसिएशन राजस्थान की जनरल कोन्फ्रेन्स अजमेर रोड़ स्थित होटल श्याम पैराडाइज, जयपुर में आयोजित की गई।

क्वानकिडो एसोसिएशन राजस्थान के जनरल सेक्रेटरी नरेन्द्र कुमार मलिंडा ने बताया कि बाबूलाल मलिंडा की अध्यक्षता में अधिवेशन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राजस्थान स्टेट ओलंपिक एसोसिएशन के स्टेट एक्जीक्यूटिव मेंबर एवं अलवर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रविन्द्र उपाध्याय तथा क्वानकिडो फैडरेशन ओफ इंडिया के ओब्जर्वर सुनील दत्त ने मार्गदर्शन प्रदान किया।
जनरल कोन्फ्रेन्स में एजेंडानुसार गत मीटिंग कार्यवाही तथा महामंत्री प्रतिवेदन जनरल सेक्रेटरी नरेन्द्र कुमार जयपुर ने प्रस्तुत किया तथा ट्रेजरार मोनु मेघवंशी टोंक ने आय-व्यय की जानकारी प्रदान की। टेक्निकल डायरेक्टर देवेन्द्र कुमार सारस्वत ने स्टेट में सभी जिलों में नियमित रुप से डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप करवाने, स्टेट चैम्पियनशिप तथा नाॅर्थ वेस्ट चैम्पियनशिप में राजस्थान स्टेट से चयन कर टीम भेजने, अधिक से अधिक इंटर कालेज क्वानकिडो टुर्नामेंट में खिलाड़ी तैयार करने, डिस्ट्रिक्ट तथा स्टेट लेवल रेफरी एंड बेल्ट अपग्रेडेशन सेमिनार करवाये जाने के एजेंडे पर काम करने पर बल दिया। पुर्व में दी गई सूचनानुसार दूसरे चुनावी सत्र में आगामी 2023-27 सत्र के लिए अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान जनरल सेक्रेटरी नरेन्द्र कुमार जयपुर ने देवेन्द्र कुमार सारस्वत बीकानेर का नाम प्रस्तावित किया जिसपर अलवर जिला सचिव अमित कुमार ने अनुमोदन किया तथा उपस्थित संबद्ध सदस्यों की आमसभा ने सर्वसम्मति प्रदान की जिससे देवेन्द्र कुमार सारस्वत को प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित किया गया जिसपर राजस्थान स्टेट ओलंपिक एसोसिएशन के स्टेट एक्जीक्यूटिव मेंबर एवं अलवर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रविन्द्र उपाध्याय तथा क्वानकिडो फैडरेशन ओफ इंडिया के ओब्जर्वर सुनील दत्त द्वारा भी अनुमोदन किया गया। आमसभा में आगामी 2023-27 सत्र में 04 वर्ष के लिए सर्व सम्मति से अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सारस्वत बीकानेर, उपाध्यक्ष करनी सिंह श्रीगंगानगर व अमित कुमार अलवर, जनरल सेक्रेटरी नरेन्द्र कुमार जयपुर, जोइंट सेक्रेटरी मनोज सिंह पड़िहार अजमेर व मौनु मेघवंशी तथा टेक्निकल डायरेक्टर धनंजय सारस्वत बीकानेर को निर्वाचित किया गया। इसी प्रकार सर्व सम्मति से स्टेट एसोसिएशन के संरक्षक रविन्द्र उपाध्याय अलवर तथा बाबू मलिंडा जयपुर को बनाया गया है।
नवनिर्वाचित स्टेट प्रेसीडेंट देवेन्द्र कुमार सारस्वत द्वारा आगामी महर्षि दयानंद युनिवर्सिटी रोहतक के स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स में आयोजित होने वाली नोर्थ वेस्ट जोन क्वानकिडो चैम्पियनशिप में राजस्थान टीम भेजने के लिए चयन प्रक्रिया शुरु करने की घोषणा की गई। आमसभा मे जयपुर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, बहरोड़ कोटपूतली, टोंक, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरु, जैसलमेर, नागौर, जोधपुर, डीडवाना, अजमेर, केकड़ी, दौसा, सीकर, सिरोही तथा सवाईमाधोपुर जिला संघों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इससे पहले मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण, साफा एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। सभा को रविन्द्र उपाध्याय, बाबू मलिंडा, नरेन्द्र कुमार, देवेन्द्र सारस्वत, करण मलिंडा, अमित कुमार, करनी सिंह तथा धनंजय सारस्वत ने संबोधित किया।
जनरल सेक्रेटरी नरेन्द्र कुमार जयपुर द्वारा आगुंतकों का आभार व्यक्त किया गया।

Author