Trending Now




बीकानेर,राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आज राज्यव्यापी आह्वान पर 12 अगस्त को छब्बीसवे दिन पीबीएम अस्पताल स्थित गोल पार्क में अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा और मांगे नही माने जाने तक यह जारी रहेगा।

संघर्ष समिति के प्रांतीय आह्वान पर आज शिशु रोग अस्पताल के नर्सेज की अगवाई में धरना लगाया जिसमे सुरेंद्र कस्वां, बाबू खान,रामपाल सायच, राकेश चौधरी, राधेश्याम कुमावत, रामजी सांखला,कविता , अनीश अहमद,सरिता कुमारी सहित नर्सेज साथियों ने भाग लिया।
संघर्ष सयोजक श्रवण कुमार वर्मा ने बताया कि प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने संघर्ष समिति के प्रांतीय पदाधिकारी को आमंत्रित कर अवगत कराया कि 22 एवम 23 अगस्त को राज्य के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज और उससे सम्बद्ध चिकित्सालयो का केंद्र सरकार के दल द्वारा निरीक्षण है जिसके चलते आपसे अनुरोध है कि आप सकारात्मक सहयोग करते हुए इस निरीक्षण को सफल बनावे एवम आंदोलन को स्थगित करे राज्य सरकार आपकी मांगों को लेकर गंभीर है और जल्द ही समाधान किया जाएगा तत्पश्चात संघर्ष समिति पदाधिकारियों ने जिला समितियों से संवाद कर राज्य एवम सरकार की छवि को देखते हुए 23 अगस्त की बजाय 25 अगस्त को सामूहिक अवकाश लेकर जयपुर कूच का निर्णय लिया ।
संघर्ष सयोजक छोटूराम चौधरी एवम ज्योति पुनिया ने बताया कि संविदा एवम निविदा भर्ती के नाम पर नर्सेज का शोषण बंद हो तथा समस्त संविदा कर्मियों को सरकार नियमित करे ओर उनके संविदा सेवा काल का नोशनल लाभ दिया जाए, नर्सेज वेतन विसंगति, संविदा नर्सेज का नियमितीकरण, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना , प्राथमिक उपचार का अधिकार, कैडररिव्यू, समयबद पदोन्नति, नर्सिंग ट्यूटर ए एन एम एल एच वी का पदनाम परिवर्तन, नर्सिंग छात्रों के स्टाई फंड में वृद्धि सहित अन्य मांगे शामिल ।
कल दिनांक 12.8.23 को ओपीडी ब्लॉक पीबीएम अस्पताल नर्सेज साथियों द्वारा धरना लगाया जायेगा ।

Author