Trending Now




बीकानेर,आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स (एएलएमटी) का दो दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्रताप सभागार में आरंभ हुआ। प्रत्येक विधानसभा के दस-दस सहित रिजर्व एएलएमटी यह प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा देवठिया ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में राज्य स्तरीय प्रशिक्षक से विधानसभा स्तर तक के प्रशिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। इसके मद्देनजर प्रत्येक प्रशिक्षक, निर्वाचन आयोग के निर्देशों का गंभीरतापूर्वक अध्ययन करें तथा इन्हें समझें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से जुड़ी फील्ड मशीनरी तक चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी पहुंचाने की जिम्मेदारी इन प्रशिक्षकों की है। इसमें किसी प्रकार की गलती नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा एरिया मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों के बाद विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण दिए जाएंगे।
पहले दिन मास्टर ट्रेनर डॉ. वाईबी माथुर, डॉ राधाकृष्ण सोनी, डॉ. एसएन राठी, डॉ. शमेंद्र सक्सेना, डॉ विपिन सैनी, डॉ. नवदीप बैंस, डॉ राजाराम और रविंद्र मनीठिया ने विभिन्न विषयों से जुड़ा प्रशिक्षण दिया। पहले दिन निर्वाचन आयोग के विभिन्न निर्देशों, मतदान प्रक्रिया, सेक्टर अधिकारियों तथा बीएलओ के उत्तरदायित्व और होम वोटिंग आदि विषयों पर सत्र आयोजित किए गए। यह प्रशिक्षण रविवार को भी विभिन्न सत्रों में आयोजित किया जाएगा।

Author