बीकानेर,नाल, बच्चे नशे व छेड़खानी ओर मोबाइल के दुरुपयोग से दूर रहे ,तभी आगे जाकर देश का व उनका विकास होगा उक्त विचार नाल पुलिस थाने के सी आई नरेश गेरा ने शुक्रवार को नाल के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में बचो को सम्बोधित करते हुवे कहे ,नरेश गेरा ने कहा बच्चे नशे की किसी भी प्रकार की लत से दूर रह कर अपना पूरा ध्यान अपनी पढ़ाई पर लगाये ,ओर किसी भी तरह की छेद छाड़ आदि की कोई हरकत होती ह तो अपने अध्यापकों को,अपने अभिभावकों को या फिर हमें सूचना देवे ,किसी भी बचे का एक बार रिपोर्ट खराब हो गई तो फिर आगे भविष्य में उसे सरकारी नोकरी नही लग सकती ,उन्हेंने पुलिस के हेल्प लाइन नम्बर भी दिए जिस पर कोई भी समस्या बताई जा सकती ह वही उन्होंने स्कूल की छुटी के वक्त सादे कपड़ों में व पुलिस की गाड़ी की गश्त भी नियमित करवाने का आश्वासन दिया ,उन्होंने बचो को मोबाइल के दुरुपयोग न करने की सलाह दी ,इस अवसर पर ओमप्रकाश सोनी ने सम्बोधित करते हुवे कहा कि आप सभी बच्चे ही इस देश का आने वाले भविष्य के अधिकारी और व्यापारी होंगे अगर आप लोगो ने सच्ची लगन से यह पढ़ाई करोगे तो जरूर तरकी करोगे ,इस अवसर पर ए एस आई कालूराम ,शाला के अध्यापक मानक चंद व्यास आदि ने भी सम्बोधित किया. ,
नशे के विरुद्व छात्र व छात्राओं के बीच आपसी संवाद कार्यक्रम के तहत पुलिस थाना नाल की ये अनूठी पहल ह
जिसमे विधार्थी नशे के विरुद्ध अभियान का आयोजन किया गया नशे के विरुद्ध जागरुकता के लिये आपसी संवाद कार्यक्रम रखा गया था सवांद कार्यक्रम मे करीब 300 छात्र व छात्राओ की भागीदारी रही
पुलिस थाना नाल द्वारा छात्रों व पुलिस के बीच रहा आपसी संवाद कार्यक्रम
ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस रैंज बीकानेर एव श्रीमती तेजस्वनी गौतम आईपीएस बीकानेर के आदेशानुसार शुक्रवासर से चलाये जा रहे विधार्थी नशे के विरुद्ध अभियान को सफल बनाने के लिये दीपक कुमार आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एव वृताधिकारी व्रत गंगाशहर बीकानेर के सुपर विजन मे छात्रो को नशे से दुर रखने के लिये समय समय पर प्राप्त दिशा निदेशों की पालना करते हुए नाल पुलिस द्वारा आयोजित
शुक्रवार को थानाधिकारी नरेश गेरा के नेतृत्व में राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय नाल मे छात्रों को नशे से होने वाली हानियाँ व छात्राओ के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम व जागरुकता के बारे मे आपसी संवाद का कार्यक्रम रखा गया जिसमे थानाधिकारी द्वारा महिला गरिमा हैल्प लाईन व चाईल्ड हेल्प लाईन के बारे मे जानकारी दी गयी अपने साथ होने वाली किसी भी प्रकार की अवांछनीय हरकत की सूचना तुरंत उक्त हेल्पलाईन के नम्बर 1090 व 1098 पर देने के लिये जागरुक किया ऐसे अपराधो मे तुरंत अपने माता पिता व शिक्षको को बताने के लिये प्रेरित किया संवाद गोष्ठी मे छात्राओ की विशेष भागीदारी रही थानाधिकारी द्वारा उनके द्ववारा पुछे जाने वाले प्रश्नो का जवाब देकर उनकी जिज्ञासा शान्त की ।