Trending Now












बीकानेर, सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत जिले में ऐसे बच्चों का टीकाकरण हो रहा है जो नियमित टीकाकरण से हमेशा दूर रहे, जिन तक टीकाकरण सेवाएं पहुंचाना मुश्किल रहा, या यूं कहें कि अगर यह विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित ना होते तो इन बच्चों को कभी वैक्सीन ना मिलती। भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी डॉ कपिल सिंह ने बीकानेर शहर स्थित शिव वैली कॉलोनी के पीछे कच्ची बस्ती में आयोजित मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण सत्र को देखकर संतुष्टि व्यक्त की। ऐसे वंचित बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने के चलते सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान को सार्थक बताया। इसके लिए उन्होंने यूपीएचसी नंबर 7 के प्रभारी डॉ एम ए दाऊदी की प्रशंसा की। डॉ सिंह द्वारा यूपीएचसी नंबर 5 क्षेत्र के एक मदरसे में आयोजित टीकाकरण सत्र व कोलायत ब्लाक के मोटावतान में आयोजित टीकाकरण सत्र का भी निरीक्षण किया गया। मोटावतान में उन्होंने गांव की गली गली घूम कर टीकाकरण से वंचित बच्चों को ढूंढने का प्रयास भी किया। उन्होंने जिला स्तर से हो रहे प्रयासों को सराहा वही सेक्टर स्तर तक सहयोगात्मक सुपरविजन, वैक्सीन लॉजिस्टिक, यूविन सॉफ्टवेयर के प्रशिक्षण आदि बिंदुओं पर और मेहनत करने की सलाह दी । जिला भ्रमण में उनके साथ आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता, यूएनडीपी के योगेश शर्मा, विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ अनुरोध तिवारी व संबंधित चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे। डॉ सिंह द्वारा शनिवार को भी जिले के विभिन्न क्षेत्र में आईएमईआई सत्रों का निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद वह अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को सौंपेंगे।

Author