
बीकानेर,रविन्द्र रंगमच पर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की ओर से चुनाव के दौरान नियुक्त किए जाने वाले सेक्टर ऑफिसर को आज ट्रेनिंग दी गई। मतदान शाखा से आए आयोजित इस ट्रेनिंग में अधिकारियो ने पुलिसकर्मियों को बताया की चुनाव के दौरान उनके कर्तव्य क्या है, और अधिकार क्या है, चुनाव के दौरान कोई अपराध घटित होता है तो किन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा सकता है। सीनियर ट्रेनिंग ऑफिसर इंद्र कुमार ने बताया कि प्रशासन और पुलिस की ओर से यह संयुक्त प्रशिक्षण कार्यशाला थी। जिसमें एसआई, एएसआईऔर हैड कांस्टेबल को प्रशिक्षण दिया गया।