बीकानेर, देशनोक नगरपालिका में राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेलों की वार्ड स्तरीय प्रतियोगिताओं का समापन समारोह गुरुवार को हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मून्धड़ा ने की।
खेलों के तहत कबड्डी, बॉलीवाल, खो-खो, क्रिकेट, बॉसकेटबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक (100, 200, 400मीटर) की प्रतियोगिताऐं आयोजित करवाई गई। समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों एवं टीमों को प्रमाण-पत्र एवं मेडल प्रदान किए गए।
नगर पालिका केएस अधिशाषी अधिकारी बृजेश कुमार सोनी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य शक्तिप्रसन्न बीठु, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय देशनोक के खेल प्रभारी शारदा डेलु, पुष्पा तंवर, उपप्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम संयोजक सत्यपाल गोदारा, बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य निशा रावल, पार्षद जगदीश प्रसाद शर्मा, रमेश शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि ताराचन्द दर्जी, लक्ष्मण दान चारण, पूर्व पार्षद छैलुदान, समाज सेवी बद्रीनारायण दर्जी, सुरेन्द्र चौहान, व पालिकाकर्मी अमरचन्द सांखला, भंवरलाल सफाई निरीक्षक, सोहनलाल उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
वार्ड स्तर पार कुल पंजीकृत 2 हजार 643 खिलाडियों में सें 51 खिलाडियों का चयन जिला स्तर के लिए हुआ है। इनमें एथलेटिक्स के 6, क्रिकेट 14, कबड्डी के 12, खो-खो के 11 व बास्केटबॉल के 8 खिलाडी चयनित हुए हैं। कार्यक्रम का संचालन सवाई सिंह चारण ने किया।