Trending Now




बीकानेर,राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आज राज्यव्यापी आह्वान पर 10 अगस्त को चोबीसवे दिन पीबीएम अस्पताल स्थित गोल पार्क में अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा और मांगे नही माने जाने तक यह जारी रहेगा।

18 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे नर्सेज ने आज आंदोलन को तेज करते हुए राज्यव्यापी आह्वान पर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर विभाग के आला अधिकारियों की हठधर्मिता एवम संवादहीनता के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाज़ी की एवम आगामी आन्दोलनात्मक गतिविधियों की सूचना सहित 23 अगस्त को सामुहिक अवकाश लेकर जयपुर कूच का ज्ञापन सौंपा।
संघर्ष समिति के प्रांतीय आह्वान पर आज संघर्ष संयोजक छोटूराम चौधरी की आगवाई में ट्रॉमा अस्पताल के नर्सेज ने धरना लगाया जिसमे दीनदयाल, गजराज, बसंती सोलंकी, पंकज, विरेंद्र, राजेंद्र साहू, निर्मल , जगदीश कालवा सहित नर्सेज साथियों ने भाग लिया ।
संघर्ष सयोजक श्रवण कुमार वर्मा ने बताया कि सरकार के आला अधिकारी आज 24 दिन बाद भी नर्सेज की सहमति सिद्ध मांगो का साकारात्मक समाधान करने करने की बजाय मुकदर्शक बने हुए है जिससे नर्सेज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है जिसके चलते अब मजबूरननर्सेजको अपना आंदोलन तेज करना पड़ेगा जिसके अगले चरण में 16 अगस्त से 22 अगस्त तक लगातार 2 घंटे गेटमीटिंग करते हुए 23 अगस्त को सामुहिक अवकाश लेकर जयपुर कूच करेंगे ।
संघर्ष सयोजक छोटूराम चौधरी ने बताया कि नर्सेज विगत एक माह से ध्यानाकर्षण आंदोलन कर परन्तु सरकार नर्सेज हितों की अनदेखी कर रही जिसके चलते अब नर्सेज आर पार का आंदोलन करने को मजबूर हैं । रोगी हित में तत्पर रहने वाले नर्सेज अब सामुहिक अवकाश पर जायेंगे इससे रोगी एवम उनके परिजनों को होने वाली परेशानी के लिए सरकार जिमेदार होगी ।
संघर्ष सयोजक सुशील यादव और ज्योति पूनिया ने बताया कि संविदा एवम निविदा भर्ती के नाम पर नर्सेज का शोषण बंद हो तथा समस्त संविदा कर्मियों को सरकार नियमित करे ओर उनके संविदा सेवा काल का नोशनल लाभ दिया जाए, नर्सेज वेतन विसंगति, संविदा नर्सेज का नियमितीकरण, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना , प्राथमिक उपचार का अधिकार, कैडररिव्यू, समयबद पदोन्नति, नर्सिंग ट्यूटर ए एन एम एल एच वी का पदनाम परिवर्तन, नर्सिंग छात्रों के स्टाई फंड में वृद्धि सहित अन्य मांगे शामिल ।
कल दिनांक 11.8.23 को युवा नर्सेज साथियों द्वारा धरना लगाया जायेगा ।

Author