
बीकानेर जिले से तोड़कर खाजूवाला व छतरगढ़ तहसील को अनूपगढ जिले में जोड़ने का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है।आज खाजूवाला में चौथे दिन भी अनिश्चितकालीन बंद और चक्का जाम किया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने उपखंड कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन कर घेराव किया। धरना स्थल पर अंबेडकर पीठ के चेयरमैन व राज्य मंत्री मदन गोपाल मेघवाल भी पहुंचे व सभा को संबोधित किया और लोगों को आश्वासन दिया कि आपकी आवाज राज्य सरकार तक पहुंचाई जाएगी। वही युवाओं ने राज्य सरकार के नाम पोस्टकार्ड भी लिखें ओर खाजूवाला को जिला बनाए या यथावत बीकानेर जिले में खाजूवाला को रखने की मांग की। संघर्ष समिति के पुरुषोत्तम सारस्वत ने कहा की चार दिन से खाजूवाला में अनिश्चित कालीन बंद व धरना प्रदर्शन चल रहा हैं लेकिन अभी तक जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी वार्ता करने नहीं पहुचां हैं। यदि आगामी दिनो में कोई भी उग्र आंदोलन होता है तो उसकी जिम्मेदारी भी प्रशासन की होगी।