Trending Now












बीकानेर,चूरू, जिला मुख्यालय चूरू पर स्थित रीको के कार्यालय में भ्रष्टाचार का खुलेआम तांडव मचा हुआ है। लाख, दो लाख या एक करोड़ ही नहीं, चूरू रीको ने सरदारशहर में पूरे 132 करोड रुपए में गायों के चरने की भूमि खरीद ली और मालामाल हो गए हैं। एक प्रकार से सब कुछ जानते हुए भी रीको के अधिकारियों ने सरकार को 88 करोड़ का तो चूना लगा ही दिया है। शेष 44 करोड़ रुपए और लुटाने की तैयारी चल रही है। इस मामले में खुद कलेक्टर को भी फंसा दिया है। तभी तो छोटे मामलों में कलेक्टर रीको के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार रीको चूरू ने सरदार शहर में 150 बीघा जमीन पहले खरीदी थी जो कि गायों के चरने की थी। तमाम विरोध और सभी कागजात खिलाफ होने के बाद भी रीको ने सरदारशहर में गायों के चरने की भूमि में से 355 बीघा जमीन 132 करोड़ रुपए में फर्जी तरीके से और खरीद ली। मजे की बात यह है कि जिस भाव से रीको ने यह भूमि खरीदी थी, वो भाव तो आज भी नहीं है। यानी यहां भी भारी गबन किया गया है। मामला कोर्ट में होने के बाद भी रीको के अधिकारियों ने मनमानी कर रखी है। निर्माण कार्य शुरू कर रखा है और सरकार को राजस्व का घाटा बराबर कर रहे हैं। रीको के उच्च अधिकारी चुप्पी साधे हुए बैठे हैं। बैठे भी क्यों नहीं, उनकी जेब तो बराबर भर रही है। कोई जांच तक नहीं हो रही है। भ्रष्टाचार निरोधक विभाग को चाहिए कि वे चूरू रीको के कार्यालय में छापा मारे। इनका रिकॉर्ड जप्त करके उसकी जांच करें ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। इनके द्वारा अर्जित आय से अधिक संपत्ति का भी खुलासा किया जाए और उसको जप्त करके दोषियों को सीधा जेल भेजा जाए।

Author