बीकानेर,राजस्थान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य के निवास स्थान पर प्रतिवर्ष की भांति आयोजित किए जा रहे गणेश महोत्सव के अंतर्गत रविवार को अनन्त चतुर्दशी के मौके पर मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमा का घर पर ही विसर्जन स्थल बनाकर धूमधाम से जयकारे लगाते हुए विसर्जन कर दिया गया।
वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. आचार्य ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए गणेश महोत्सव के दौरान इस बार पूर्ण रूप से मिट्टी से बनी केमिकल और पेंट रहित दगडू शेठ गणपति मूर्ति की स्थापना की गई तथा संपूर्ण गणेश महोत्सव के दौरान हरियाला श्रृंगार, छप्पन भोग सहित विभिन्न प्रकार के थीम आधारित श्रृंगार करते हुए रविवार को गणेश प्रतिमा का घर की छत पर ही विसर्जन स्थल बना कर पूरे विधि विधान के साथ धूमधाम से विसर्जन कर दिया गया।
गणपति विसर्जन कार्यक्रम में शिक्षक नेता रवि आचार्य, भाजपा जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य, जयंत आचार्य, गवरा आचार्य, वीणा आचार्य, अदिति, दृष्टि, सोमांशु, आदित्य, ऋषभ, लोकेश शर्मा,सोमदत्त आचार्य, दुर्गा शर्मा, शोभा गौड़, सौरभ गौड़, रमेश गौड़, तन्वी गौड़, ललिता,गौरव शर्मा, हिमांगी, नेहा राजपुरोहित, शैलेन्द्र राजपुरोहित, गजानंद शर्मा, यशस्वी गौड़, महेश गौड़, देवेश गौड़, दिविजा, गीता राजपुरोहित इत्यादि परिवार जन एवं मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।