Trending Now




बीकानेर,प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक के बावजूद प्लास्टिक का इस्तेमाल रुक नहीं रहा है एक तरह प्लास्टिक बैन की बात की जा रही है तो वही दूसरी तरफ़ नगर निगम प्लास्टिक के अवैध इस्तेमाल पर कार्यवाही करती हुई भी नज़र आ रही है लेकिन अब इसे जागरूकता से जोड़ते हुए बीकानेर के कुछ युवाओ ने इसे एक अभियान का रूप देते हुए “स्टॉप यूसिंग प्लास्टिक” मुहिम की शुरुआत की है ऐसे में बीकानेर में मेयर सुशीला कँवर ने इस अभियान के पोस्टर का विमोचन करते हुए युवाओ की इस मुहिम को लेकर शुभकामनाएँ दी परिवर्तन जन सहयोगी संस्था के अध्यक्ष आयुष व्यास ने इस मुहिम को करने का बीड़ा उठाते हुए अभियान की शुरुआत की है अध्यक्ष ने कहा कि अब इस अभियान के तहत संस्थान के व्यापक प्लास्टिक फ्री जागरूकता बनाए गए इस पोस्टर को इस क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज, समुदाय केंद्रों, और विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर प्रमुख ध्यान दिया जाएगा। इस पहल के माध्यम से, संगठन का उद्दीपना है कि सभी वयस्कों से लेकर बच्चों तक अधिक से अधिक लोग प्लास्टिक के विरोध में सक्रिय भूमिका निभाएंगे बेकार प्लास्टिक थैलियाँ भूमि और जल को अत्यधिक प्रदूषित कर रही हैं। प्लास्टिक की थैलियां धरती के साथ-साथ पानी में रहने वाले जानवरों के जीवन के लिए भी खतरा बन गई हैं। बेकार प्लास्टिक थैलियों से निकलने वाले रसायन मिट्टी में प्रवेश करते हैं और इसे बंजर बनाते हैं ऐसे में प्लास्टिक के बिना भी बहुत से ऐसे माध्यम है जिनके इस्तेमाल से हम अपनी धरती को बचा सकते है इस दौरान संस्था से जुड़े सचिव त्रिभुवन पुरोहित, कोषाध्यक्ष यशराज रंगा, विनीत पुरोहित, वासु पुरोहित, सहित कई लोग मौजूद रहे ।

Author