Trending Now












बीकानेर,राजस्थान में नए जिले गठन के साथ ही लोगों में खुशी के साथ-साथ आक्रोश भी है । खाजूवाला और छतरगढ़ को नए जिले अनूपगढ़ में शामिल किए जाने पर लोगों में भारी रोष है और खाजूवाला तो दो दिन से बंद है । वहां के लोग खाजूवाला को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं ।खाजूवाला के विधायक और आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल का कहना है के खाजूवाला को जिला बनाने की मांग जायज है लेकिन वह अनूपगढ़ को जिला बनाने का विरोध नहीं करते। इन दिनों जो लोग अनूपगढ़ को जिला बनाने का विरोध कर रहे हैं। ये लोग अनूपगढ़ के ही है। गोविंद राम ने कहा की जिला बनाने के लिए काफी संसाधनों की जरूरत है खाजूवाला को हाल ही में नगर पालिका बनाया गया है। साथ ही मेघवाल ने कहा कि वह खाजूवाला और छतरगढ़ के कुछ गांव को बीकानेर जिले में वापस शामिल करने की मांग मुख्यमंत्री से करेंगे। मेघवाल ने कहा कि राजस्थान में तीसरे मोर्चे की कोई गुंजाइश नहीं है।

Author