Trending Now




बीकानेर,जयपुर स्थित श्री महाराजा विनायक पी जी महाविद्यालय में दो दिवसीय राजस्थान स्टेट आइस स्टाॅक चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। डिस्ट्रिक्ट आइस स्टाॅक एसोसिएशन बीकानेर के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी हिमांशु सारस्वत ने बताया कि आइस स्टाॅक एसोसिएशन आफ राजस्थान के तत्वावधान में आइस स्टाॅक एसोसिएशन आफ जयपुर द्वारा आयोजित आइस स्टाॅक राजस्थान स्टेट चैम्पियनशिप में बीकानेर के धनंजय सारस्वत ने इंडीविजुअल डिस्टेंस सीनियर मेल केटेगरी में स्टेट ब्रोंज मेडल जीतकर बीकानेर का मान बढ़ाया है।

आइस स्टाॅक एसोसिएशन आफ राजस्थान की जनरल सेक्रेटरी साक्षी शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश से 21 जिलों, राजस्थान पुलिस तथा स्पोर्ट्स क्लब की सीनियर व जुनियर सहित कुल 43 टीम ने भाग लिया। प्रतियोगिता में महिला और पुरुष वर्ग सहित कुल 207 खिलाड़ियों ने टीम गेम, टीम टार्गेट, टीम डिस्टेंस, इंडीविजुअल टार्गेट तथा इंडीविजुअल डिस्टेंस इवेंट्स में अपना भाग्य आजमाया। प्रतियोगिता में चुरु टीम प्रथम स्थान पर, सीकर जिला द्वितीय स्थान तथा जयपुर जिला टीम तृतीय स्थान पर रही। अपने-अपने इवेंट में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। प्रतियोगिता में निर्णायक शक्ति सिंह, रवि मीणा तथा चन्द्रप्रकाश शर्मा रहे। श्रीमति प्रियंका ओला, अध्यक्ष पूरनमल जाट तथा महासचिव साक्षी शर्मा ने सहयोगी की भूमिका निभाई।आइस स्टाॅक एसोसिएशन आफ राजस्थान द्वारा बीकानेर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सारस्वत को सम्मानित किया गया। आयोजन सचिव रविकुमार मीणा ने आभार जताया।

Author