Trending Now




बीकानेर,स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम राष्ट्रगाथा के सीजन-2 की तैयारियां जोरों पर चल रही है। एसपी तेजस्वनी गौतम के बाद अब अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी व शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी सुनील बोड़ा ने राष्ट्रगाथा सीजन-2 के पोस्टर का प्रमोशन किया। गौरी ने कहा कि राष्ट्रगाथा बीकानेर का एक गरिमापूर्ण कार्यक्रम है। उन्होंने सीजन-2 को सीजन-1 से भी अधिक वृहद और सफल बनाने की प्रेरणा दी। बता दें कि 13 अगस्त की शाम पूरा बीकानेर राष्ट्र की गाथा गाएगा। कार्यक्रम फोर्ट स्कूल के मैदान में होगा। मैट्रिक्स इवेंट्स के बैनरतले हो रहे राष्ट्रगाथा सीजन-2 में 17 स्कूलों के बच्चे अलग अलग थीम पर प्रस्तुति देंगे। कोरियोग्राफर शशिराज गोयल की टीम बच्चों को तैयारी करवाने में लगी है। वहीं स्कूलों का पूरा सहयोग मिल रहा है।

पत्रकार रोशन बाफना ने बताया कि कार्यक्रम में समाज व देश के लिए विशिष्ट कार्य करने वाली 20 संस्थाओं को ‘राष्ट्रशक्ति अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बीकानेर के 20 डॉक्टरों को चिकित्सा सेवा सम्मान प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रगाथा कार्यक्रम देशभक्ति, सांस्कृतिक व सामाजिक सरोकारों के तीन रंगों से सराबोर कार्यक्रम है। इस बार राष्ट्रगाथा के दर्शक थीमफुल सरप्राइज भी देख पाएंगे। थीमफुल सरप्राइज भी बीकानेर के लिए नवाचार होगा। बता दें कि सीजन-1 में 13 स्कूलों के 423 बच्चों ने प्रस्तुति दी थी, जिसे करीब 4-5 हजार दर्शकों ने देखा।
कार्यक्रम में राजनीति, पुलिस, प्रशासन, उद्योग व कला जगत सहित समाजसेवा से जुड़ी हस्तियां भी शामिल होंगी।

Author