Trending Now












बीकानेर,मोहल्ला विकास स्वच्छ भारत संस्थापक समिति के अध्यक्ष रामकिशन उपाध्याय ने सोमवार एक बयान जारी कर बताया कि बीकानेर शहर के ह्रदय स्थल स्थित कोटगेट और सांखला रेलवे  फाटकों  की समस्यायों से पिछले 70 साल से यहां  के जनप्रतिनिधियों ने बीकानेर की जनता को इनसे निजात नहीं दिलाई है।  इस क्षेत्र के लोकसभा  सांसद  और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और स्थानीय विधायक डॉ बीडी कल्ला 1998 से लेकर अभी 2023 तक प्रदेश में कांग्रेस सरकार में मंत्री रहते हुए भी  रेलवे फाटकों  की समस्या से जनता को निजात दिला नहीं पाये है। रेलवे फाटकों के बंद होने के समय यहां पर यातायात व्यवस्था एक दम बिगड़ जाती हैं। जिससे यहां का आम दुकानदार, मकान  मालिक और राहगीर बंद के दौरान खड़े चारों ओर वाहनों से निकलने वाले जहरीले प्रदूषित धुंए से बीमारी की पीड़ा भोग रहा है।अब समय आ गया है कि  यहां के जनप्रतिनिधियों को कई दशकों पुरानी लाईलाज बीमारी से जनता को निजात दिलाने के लिए चंद स्वार्थी व्यापारियों , पार्टी बाजी से  उपर उठकर और अपनी- अपनी सरकारों के मुखियाओं से कहकर अपने प्रयासों से जनता को राहत दिलायें। और अपना नजरिया शहर के विकास के लिए बदले इस समस्या के हल होने के उपरांत शहर के अंदरूनी-बाहरी हिस्सों  में विकास के कार्यों में और गति बढ़ेगी। जय हिन्द।

Author