बीकानेर,राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रदेशव्यापी आंदोलन के क्रम में शिक्षकों के ज्वलंत मुद्दे यथा- तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण करने, सभी संवर्ग की बकाया डीपीसी अविलंब करने, बीएलओ सहित समस्त गैर शैक्षिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करने, नव क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अधिशेष 3 ए, 3 बी शिक्षकों का समायोजन करने, माध्यमिक शिक्षा के विद्यालयों में भी स्टाफिंग पैटर्न का पुनः निर्धारण करने, उप प्रधानाचार्य के 50% पदों पर सीधी भर्ती करने, सेटअप परिवर्तन विकल्प लेकर स्वैच्छिक करने, महात्मा गांधी विद्यालयों में संविदा भर्ती के स्थान पर नियमित शिक्षकों की भर्ती करने,व्याख्याताओं को सीधे प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नत किया जावे, नवक्रमोन्नत सभी स्कूलों में नवसृजित पदों की वित्तीय स्वीकृति जारी की जावे, मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुरूप व्याख्याताओं और प्रधानाचार्यों को 10,20,30 के चयनित वेतन मान की जगह 9,18,27 वर्ष पर ACP देने के आदेश किए जावें, बजट घोषणा के अनुरूप ACP पर पदोन्नति स्केल का लाभ दिया जावे सहित ज्वलंत मुद्दों को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन के क्रम में 7 से 11अगस्त, 2023 तक शहीद स्मारक जयपुर पर विशाल धरना दिया जाएगा
प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित ने बताया कि प्रदेश स्तरीय धरने में सभी जिलों की भागीदारी का जिलावार कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है जिसमें 7-8-2023 को चूरु, कोटा, बारां, दौसा, बूंदी, बाँसवाड़ा, जयपुर 8-8-2023 को नागौर, झुँझुनू, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, अजमेर, राजसमंद 10-8-2023 को श्रीगंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जालौर, भरतपुर, अलवर, सवाईमाधोपुर, सिरोही, करौली तथा 11-8-2023 को सीकर, डूंगरपुर, धौलपुर, चितौडगढ़, टोंक, भीलवाड़ा, झालावाड़, प्रतापगढ़, उदयपुर के शिक्षक धरने में भागीदारी निभाएंगे
जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल ने जिला कार्यकारिणी एवं बीकानेर जिले की सभी ब्लॉक कार्यकारिणी, सक्रिय शिक्षक साथियों एवं स्थानांतरण चाहने वाले अध्यापक साथियों से आह्वान किया है कि आन्दोलन के कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें और कार्यक्रमों के आयोजन में अग्रणी भूमिका निभाएं।
जिला मंत्री भंवर सांगवा ने बताया कि 10 अगस्त के धरने में बीकानेर जिले के सभी ब्लॉकों से शिक्षक बसों तथा छोटे वाहनों से प्रस्थान कर सैकड़ों की संख्या में शहीद स्मारक जयपुर धरने में भाग लेंगे जिसके लिए प्रत्येक ब्लॉक से निर्धारित लक्ष्य तय कर जिम्मेदारी तय की जा रही है
जिला प्रवक्ता अरुण गोदारा ने आह्वान किया है कि अधिकाधिक संख्या में शिक्षकों को अपनी मांगों के समर्थन में प्रदेश स्तरीय धरने में भाग लेकर अपने हक की आवाज को बुलंद करें,
जिला संयोजक श्याम देवड़ा ने बताया कि 4 अगस्त को जिला कलेक्ट्रेट पर विशाल धरना/विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया था जिसके बावजूद सरकार द्वारा शिक्षकों की वाजिब मांगों को लेकर किसी प्रकार का कोई समाधान नहीं किया गया है इसलिए 7 से 11 अगस्त तक प्रदेशव्यापी धरना का आयोजन शहीद स्मारक जयपुर में किया जा रहा है जिसमें प्रदेशभर से हजारों की संख्या में शिक्षकों की भागीदारी होगी इसलिए समय रहते सरकार को शिक्षकों की मांगों का वाजिब समाधान करना चाहिए।