Trending Now




बीकानेर, राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आज राज्यव्यापी आह्वान पर 4 अगस्त को अठाहरवे दिन पीबीएम अस्पताल स्थित गोल पार्क में अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा और मांगे नही माने जाने तक यह जारी रहेगा।

संघर्ष समिति के प्रांतीय आह्वान पर आज नर्सेज नेता अनिल दायमा के नेतृत्व में नोखा ब्लॉक के नर्सेज ने धरना लगाया जिसमे बस्तीराम विश्नोई, देवकिशन विश्नोई, सशत्रकर्ण उपाध्याय, राजेंद्र विश्नोई, अनिल दायमा, जगदीश विश्नोई, आसू सिंह, प्रज्ञा बारूपाल सहित नर्सेज साथियों ने भाग लिया ।
वहीं आज युवा जन चेतना समिति बीकानेर के अध्यक्ष विवेक आहूजा और महामंत्री अमित ढींगरा एवम अखिल राज लेबोरेट्री टैक्निशियन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष महावीर प्रसाद सारस्वत ने अपने पदाधिकारियों के साथ नर्सेज की जायज मांगों का समर्थन करते हुए समर्थन पत्र दिया और राज्य सरकार को आग्रह पत्र भेजने की बात कही।
संघर्ष सयोजक रविंद्र विश्नोई एवम ज्योति पुनिया ने बताया कि संविदा एवम निविदा भर्ती के नाम पर नर्सेज का शोषण बंद हो तथा समस्त संविदा कर्मियों को सरकार नियमित करे ओर उनके संविदा सेवा काल का नोशनल लाभ दिया जाए, नर्सेज वेतन विसंगति, संविदा नर्सेज का नियमितीकरण, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना , प्राथमिक उपचार का अधिकार, कैडररिव्यू, समयबद पदोन्नति, नर्सिंग ट्यूटर ए एन एम एल एच वी का पदनाम परिवर्तन, नर्सिंग छात्रों के स्टाई फंड में वृद्धि सहित अन्य मांगे शामिल ।
कल दिनांक 5.8.23 को टीबी अस्पताल के नर्सेज साथियों द्वारा धरना लगाया जायेगा ।

Author