Trending Now












बीकानेर, वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा रविवार (19 सितम्बर) को बीकानेर, जयपुर और उदयपुर शहर में विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आर.पी.वी.टी.-2021 सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गयी। आर.पी.वी.टी. समन्वयक प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि इस बार राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट में कुल 17368 परीक्षार्थियों को ऑन लाइन प्रवेश-पत्र जारी किए गए थे जिनमें से बीकानेर में 23, जयपुर में 19 व उदयपुर शहर में 08 निर्धारित केन्द्रों पर 14824 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इस परीक्षा में 85.35 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही। परीक्षा केन्द्रों पर कोरोना एडवाइजरी का पूरी तरह से पालन कर टेस्ट का आयोजन किया गया। प्रत्येक अभ्यर्थी की मेटल डिटेक्टर से जांच की गई व पेन तथा मॉस्क भी उपलब्ध करवाये गए। परीक्षा की निष्पक्षता को बनाये रखने और परीक्षा में अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर विश्वविद्यालय द्वारा पर्यवेक्षक और सहायक पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए। समस्त परीक्षा केन्द्रों पर पैनी नजर रखनेे के लिए उड़न दस्तों और पुलिस जाब्तों का बन्दोबस्त किया गया। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित अभ्यर्थियों की वीडियोग्राफी भी करवाई गई।

Author