बीकानेर,राजस्थान निर्माण मजदूर महासंघ के नेतृत्व में जिला मुख्यालय बीकानेर की धरा पर संघ के पदाधिकारियों व निर्माण श्रमिकों की प्रदेश स्तरीय बैठक 04 अगस्त शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे धरणीधर महादेव मंदिर परिसर में शुरू होगी । प्रदेश स्तरीय आयोजन टीम ने बताया कि निर्माण श्रमिकों का सम्मेलन बीकानेर की धरा पर पहली मर्तबा होने जा रहा है जिसमें प्रत्येक जिले के पदाधिकारी व सदस्य शामिल होगे।
बाहर से आने वाले पदाधिकारियों व सदस्यों के लिए माकूल व्यवस्था नवीन आचार्य और बीकानेर की टीम करेगी। बैठक में निर्माण श्रमिकों की समस्यायों पर प्रदेश स्तरीय चर्चा होगी। और समधान हेतू रणनीति इख्तियार की जायेगी। महासंघ की प्रदेशाध्यक्षा शबनम बानौ ने बताया कि सम्मेलन में समस्त संभागाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष शिरकत करेगे जिनकी रायशुमारी से प्रदेश,संभाग,जिला व ब्लाक स्तर की कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा एवं उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जायेगी कि निर्माण श्रमिकों के हक और हकूक की लड़ाई ग्राम पंचायतों से राज्य स्तर पर कैसे पहुंचानी है। ग्रामीण अंचल में बैठा अंतिम छोर का श्रमिक भी अपने हक लिए महासंघ के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद करे। बीओसीडब्लयू बोर्ड ने जिन योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल रखा है उन पर बैठक में गहन विचार विर्मश किया जायेगा एवं महासंघ अपनी भावी रणनीति को साकार रूप देने के लिए सोए हुए शासन प्रशासन को राज्य स्तर पर जगाने के लिए सड़कों पर उतरेगा।