Trending Now












बीकानेर,अपराधों पर प्रभावी रोकथाम और आम जनता में भयमुक्त वातावरण के लिए पुलिस को जिम्मेदारी से काम करना होगा। यह कहा जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने जिले की क्राइम मीटिंग में। बीकानेर में आज क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें बीकानेर जिले के समस्त थानों के थानाधिकारी और पुलिस व्यवस्था से जुड़े समस्त अधिकारी मौजूद रहे । अधिकांश थानों में नए थानाधिकारी लगाए गए हैं , ऐसे में पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने सभी को अपनी जिम्मेदारी का एहसास दिलाते हुए कहा कि कोई भी अपराधी बचना नहीं चाहिए। अपराध घटित होने के तुरंत बाद जितनी जल्दी हो सके पुलिस को तत्परता दिखानी चाहिए। इससे आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा। थानों में आम जनता से जुड़े लोग जब आते हैं , तो ऐसे परिवादियों को तुरंत सुना जाना चाहिए और उनकी शिकायत को दर्ज किया जाना चाहिए । क्राइम मीटिंग में थानाधिकारी के अलावा एडिशनल एसपी (शहर) दीपक कुमार और एडिशनल एसपी( ग्रामीण) प्यारेलाल शिवराण सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Author