Trending Now




बीकानेर,चुनावी साल में सक्रिय हुए हवाला माफिया पुलिस के लिये बड़ी चुनौति बनने वाले है। हालांकि पुलिस ने बीकानेर के कई हवाला माफियाओं को अपन रडार पर ले रखा है,लेकिन इस काले कारोबार के सरगना पुलिस की नजरों से दूर है। जानकारी में रहे कि सदर थाना पुलिस ने पांच माह पहले ही उरमूल सर्किल पर कार्यवाही कर हवाला कारोबारी के एक पैडलर से १.३६ करोड़ों के नोटों की खेप बरामद की थी,हालांकि कोर्ट के आदेश पर नोटों की यह खेप कैलाश सोनी नामक एक कारोबारी रिलिज करवा ले गया। हवाला की इतनी बड़ी खेप बरामद होने के बाद पुलिस ने हवाला कारोबारियों की कुण्डली खंगालनी शुरू कर दी है,पुलिस ने ऐसे कई कारोबारियों को रडार पर लिया है जो हवाला से जुड़े है। इस मामले की पड़ताल में सामने आया है कि बीकानेर में हवाला कारोबार का नेटवर्क बीकानेर शहर से लेकर गांवो कस्बो तक फैला हुआ है। शहर के कई गोल्ड तस्कर और अनाज मंडी के कारोबारी भी इस नेटवर्क से जुड़े हुए है। जो हवाला के जरिये बड़े पैमाने पर कालाधन देश में इधर-उधर कर रहे हैं।

हवाला से पनपे गैंगस्टर
चौंकाने वाली खबर यह सामने आई है कि प्रदेश में गैंगस्टरों को पनपाने में भी हवाला कारोबारियों का हाथ है। जो रंगदारी वसूली के लिये हवाला के नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे है। एक अनुमान के मुताबिक बीकानेर शहर में हर रोज 1500 करोड़ रुपए से अधिक का हवाला होता है और करीब दो हजार से अधिक लोग हवाला से जुड़े हैं । इतना ही नहीं गोल्ड तस्करी में भी हवाला के नेटवर्क का इस्तेमाल हो रहा है।

Author