Trending Now












बीकानेर ।प्रदेश के 1445 बीएड कॉलेजों की तकरीबन डेढ़ लाख सीटों पर एडमिशन के लिए आयोजित की गई पीटीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का इंतजार अब बढ़ गया है। परिणाम आज सुबह 10 बजे जारी होना था लेकिन डूंगर कॉलेज बीकानेर समय पर परिणाम जारी नहीं कर सका। वजह रही चार वर्षीय बीए बीएड बीएससी बीएड पाठ्यक्रम की परीक्षा का परिणाम तैयार नहीं हो पाना।

परीक्षा परिणाम तैयार नहीं
गौरतलब है कि डूंगर कॉलेज बीकानेर ने 8सितंबर को प्रदेश के तकरीबन दो हजार परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन करवाया था। परीक्षा में चार वर्षीय बीए बीएड बीएससी बीएड पाठ्यक्रम के लिए एक लाख 67 हजार और दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिए कुल तीन लाख 66 हजार 8 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जानकारी के मुताबिक लगातार तीसरी बार इस परीक्षा का आयोजन करवा रहे डूंगर कॉलेज बीकानेर ने परीक्षा परिणाम जारी करने की तिथि तो पहले ही घोषित कर दी लेकिन चार वर्षीय बीए बीएड बीएससी बीएड पाठ्यक्रम की परीक्षा का परिणाम तैयार करवाने में असमर्थ रहा।
आनन फानन में लिया निर्णय
सूत्रों के मुताबिक परिणाम तय समय पर जारी नहीं करने का निर्णय आनन फानन में लिया गया। पहले डूंगर कॉलेज बीकानेर दो वर्षीय पाठ्यक्रम का परिणाम सुबह 10 बजे जारी करने वाला था लेकिन अंतिम समय पर परिणाम जारी नहीं करने का निर्णय लिया गया। इस लेकर पीटीईटी समन्वयक G.P.Singh का कहना था कि यदि हम दो वर्षीय पाठ्यक्रम का परिणाम पहले जारी कर देते तो ऐसे में शेष चार वर्षीय पाठ्यक्रम की परीक्षा में शामिल रहे परीक्षार्थियों में असमंजस की स्थिति पैदा होती और वह परेशान होते। ऐसे में हमने निर्णय लिया है कि परिणाम एक साथ ही जारी किया जाएगा। हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द परिणाम जारी करें। प्रयास है कि परिणाम आज ही जारी किया जाए
उच्च शिक्षामंत्री जारी करने वाले थे परिणाम
गौरतलब है कि उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी परीक्षा का परिणाम जारी करने वाले थे। वह रविवार को बीकानेर दौरे पर हैं।

Author