बीकानेर,पुरुषोत्तम मास के पावन अवसर पर श्री आदि गणेश भक्त मंडल के तत्वाधान में आयोजित भागवत कथा के प्रथम दिवस की कथा का वाचन करते हुए आचार्य पंडित सुनील व्यास ने नवधा भक्ति का वर्णन करते हुए कहा की निस्काम भाव से भक्ति सर्वोपरी हे i जीवन में विवेक के द्वारा ज्ञान और वैराग्य का साधन अपनावे तो जीवन सरल हो सकता हे ।
व्यास ने कहा की सुलभ जीवन जीने से ओर कीर्तन से ही मुक्ति संभव हो सकती हे ।
भागवत के महात्म्य को वैज्ञानिक तौर पर समझा और कहा कि भागवत ग्रंथ सभी का मार्ग दर्शन करता है ।
सभी भक्तो ने भजनों का आनंद लिया और प्रसाद वितरण किया । व्यास ने भक्तमंडल का धन्यवाद ओर अभिवादन किया ।