बीकानेर,गंढडिया जोशी समाज द्वारा जोशी बगेची में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के सातवे दिन आज कथावाचक पंडित गिरिराज जोशी ने भगवान श्री कृष्ण के 16108 विवाह, प्रद्युम्न चरित्र, अनिरुद्ध चरित्र, महाभारत चरित्र, सुदामा चरित्र, कृष्ण स्व धाम
का विस्तार से वर्णन किया। श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन कमेटी के हेमन्त जोशी/बाबू दारसा जोशी ने बताया कि आज की कथा के दौरान सजीव झांकीया प्रस्तुत की गई जिसमें कृष्ण वसुंधरा जोशी रूखमणी अंजली जोशी सुदामा मोहित कलवानी द्वारपाल वासु जोशी ने सजीव चरित्र चित्रण कर सब को भाव विभोर किया । आज की पूजा और आरती में यजमान बाला महाराज,
सपत्नीक बैठे। आज की कथा में अतिथि के रूप में धर्मज्ञ विद्वान समाजसेवी पंडित जुगल किशोर जी ओझा पुजारी बाबा पधारे। उनके पधारने पर लालू प्रेम सागर एंड पार्टी ने सन्त का सत्कार होना चाहिए भजन गाकर सभी को भक्ति रस में डुबोया ।बाबा जी ने भागवत के सार उनके श्लोकों मंत्रो को बारीकी से समझाया और कृष्ण को जगद्गुरु के रूप में पूजनीय बताया। आयोजक कमेटी के गिरधर जोशी ने बताया कि कल कथा के अंतिम दिन संगीतमयी कथा, पूर्णाहुति होम, यज्ञ और भगवताचार्य सम्मान, भागवत यथा स्थान गमन यात्रा और समाज की विभिन्न विभूतियों का सम्मान किया जायेगा।