Trending Now












बीकानेर,गंढडिया जोशी समाज द्वारा जोशी बगेची में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन आज कथावाचक पंडित गिरिराज जोशी ने गोवर्धन आख्यान , महारास , गोपी गीत, अक्रूर बृज आगमन कंस वध द्वारिका निर्माण कृष्ण रुक्मणी विवाह
का विस्तार से वर्णन किया। श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन कमेटी के लक्ष्मी कांत आशीष जोशी ने बताया कि आज की कथा के दौरान सजीव झांकीया प्रस्तुत की गई जिसमें कृष्ण मुस्कान जोशी रूखमणी राधा उपाध्याय ने विवाह की सारी रस्मे निभाई । आज की पूजा और आरती में यजमान सुनील रवि केदार नारायण बाला महाराज लालजी जोशी राजकुमार जी
सपत्नीक बैठे। आज की कथा में अतिथि के रूप में माईनस उद्योगपति समाजसेवी राजेश चुरा पधारे। चुरा जी ने धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम को करने और निमंत्रण देकर ससम्मान बुलाने पर समाज का आभार प्रकट किया ।

Author