Trending Now












बीकानेर,हिंदी फिल्मों के पार्श्वगायक रहे मोहम्मद रफी 43 वीं पुण्यतिथि की पूर्व संध्या के अवसर पर सद्भावना संगीत कला केंद्र(समिति) की ओर से स्थानीय टाऊन हॉल मे रविवार को सुरीले गीतों की शाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजनकर्ता ने सोमवार को अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि

बीकानेर के वरिष्ठ गायक कलाकार इकरामुद्दीन कोहरी ने एक से एक बढकर रफी के फिल्मों गीतों को गाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सखा संगम के अध्यक्ष एनडी रंगा थे । अध्यक्षता पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद ने की। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर संगीत प्रेमी भरत प्रकाश श्रीमाली उर्फ (भाया महाराज), समाजसेवी सुशील यादव, विजय शंकर गहलोत सहित अनेक गणमान्य संगीत प्रेमी मौजूद रहे। कार्यक्रम मे एम.रफीक. कादरी, ललित शर्मा, महेश खत्री, नवल गोयल, रामकिशोर यादव, समीर लोहिया, विवेकानंद आर्य, सिराजुद्दीन खोखर,रवि चौहान, मुकेश शर्मा, करण सिंह सिसोदिया, राजेश पांडे, भैरू रत्न वाल्मीकि, अजमल पेंटर सहित आदि कलाकारों ने रफी के गीतों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान समिति के अध्यक्ष इकरामुद्दीन कोहरी ने मंच के माध्यम से कहा कि पूर्व की भांति आगे से संगीत कार्यक्रम नहीं करने और संगीत थैरेपी शुकुन का लांच कर के लोगों की स़ंगीत से सेवा का संकल्प लेकर स्वस्थ रहने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन ऐडवोकेट तनवीर अली चौहान ने किया। अमानत अली ने कार्यक्रम में आये लोगों का आभार व्यक्त किया।

Author