Trending Now




बीकानेर चोंखुटी क्षेत्र स्थित बाबा रामदेव मंदिर के पास सुख निवास पेलेस में दो दिवसीय अनंत चतुर्दशी महोत्सव का शुभारंभ बाल संत श्री छैल बिहारी जी महाराज व मनुजी महाराज के संरक्षण में आज सुंदरकांड पाठ के साथ अनंत चतुर्दशी उद्यापन पूजन का शुभारंभ हुआ।। विभिन्न रागों के साथ में सुंदरकांड की स्वर लहरियों से संपूर्ण सुख निवास पेलेस एवं चोंखुटी सुथार मोहल्ला गुंजायमान हो उठा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी ओम जी कुलरिया, देवकिशन गैपाल, एवं प्रधानाचार्य सेवानिवृत्त पीईईओ हरिकिशन नागल आदि का मुख्य रूप से आकिथ्य रहा। साथ ही साथ अनेक गणमान्य जन सुंदरकांड के महोत्सव में पधारे।।जिसमें दिलीप कुमार गैपाल कन्हैया लाल, गैपाल, वासुदेव नागल पुखराज नागल, अभिषेक ऋषि नागल, आदर्श मोटियार, बाबूलाल, रामचंद्र भद्रेचा,गायत्री, सुशीला, उर्मिला,ममतादेवी लक्ष्मी नारायण मोटियार,व नरेश कुमार पुरोहित की टीम द्वारा सुन्दरकाण्ड विभिन्न प्रकार के स्वर लहरियों के द्वारा किया गया। पीईईओ हरिकिशन नागल ने बताया..कि कल प्रातः पुखनिवास पेलेस मे नवग्रह षोडश मातृका सप्त ऋषि मंडल कलश पूजन के साथ में अनंत चतुर्दशी की कथा के साथ में 108 यजमान ब्राह्मण भोजन एवं 28 जोड़ों को “अणतिया पुजन” प्रसाद भी रखा गया है…

Author