Trending Now




बीकानेर,पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग के निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार ऑल इंडिया नीट काऊंसलिग राऊन्ड वन का रिजल्ट 29 जुलाई को घोषित हुआ और इसमें सिंथेसिस के लगभग 50 विद्यार्थियों को सरकारी एमबीबीएस सीट मिलने जा रही है। इनमें से तीन विद्यार्थी विशिष्ट है क्योंकि इन्हें ईसआईसी कोटे से एमबीबीएस की सीट  प्राप्त हुई हैं। जिसमें अनिता गोदारा व अंकिता जांगू को फरीदाबाद हरियाणा और सुमन जांगू को अलवर ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एलोट हुआ है। ये कॉलेज ईएसआईसी आईपी इंश्योरड् पेरेंट्स के बच्चों हेतु होता है। यह कार्ड उन बच्चों के पेरेंट्स का बनता है जो प्राईवेट क्षेत्र में काम करते हैं एवं एक सीमित आय होती है । इस कारण से यदि नंबर नीट में थोडे कम होते हैं तो भी बच्चों को सरकारी एमबीबीएस की सीट एलोट हो जाती है। यह केन्द्र सरकार की बहुत ही अच्छी योजना है अतः जो पेरेंट्स प्राइवेट काम करते हैं और उनकी आय सीमित है उनको इस प्रकार के कार्ड बनवाने चाहिए। ये कार्ड मुख्यतया फैक्ट्री वर्कर, डेयरी में काम करने वाले, स्कूल, इंस्टीट्यूट, हॉस्पीटल, ट्रांसपोर्ट कंपनी आदि ऐसी वो जगह जहाँ 20 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं वहाँ संस्था के मालिक द्वारा बनवाये जाते हैं। इस कार्ड में श्रमिक द्वारा स्वयं के द्वारा कुछ अंशदान देना होता है तथा संस्था मालिक भी कुछ अंशदान देते हैं।

विदित रहे की भारत में ईएसआईसी की कुल 11 मेडिकल कॉलेज हैं इनमें सरकारी एमबीबीएस की कुल 382 सीट है। इन सरकारी मेडिकल कॉलेज हेतु कटऑफ ऑल इंडिया रैंक जनरल में 54304, ओबीसी में 67448, ईडब्ल्यूएस मंे 74894, एससी में 219671 और एसटी मंे 843780 रही है।

Author