Trending Now




श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर,ग्राम पंचायत सेरुणा में ग्राम पंचायत के विकास के साथ महिला सरपंच मंजु कवंर द्वारा शिक्षा के प्रति अलख जगाने के लिए ग्राम पंचायत सेरुणा में आधुनिक सुविधाओं से युक्त लाईब्रेरी की नींव रखी गई। मंजू कवर ने बताया कि आज के समय मे शिक्षा ही ऐसी चीज है,जो कोई व्यक्ति किसी से छीन नही सकता है ,इस भवन के बनने से आस पास सेरुणा नारसीसर गांव के बच्चों के लिए इस भवन में शांत वातावरण मिलेगा, बालीकाओ के लिए भवन में एक अलग बैठने की व्यवस्था, वातानुकूलित ,ठंडे पानी की व्यवस्था होगी। भवन में 70 से अधिक सीटे होगी।यहाँ सभी सुविधाएं मिलेगी जो एक शहर में एक छात्र को मिलती है। आज के इस प्रतियोगि युग मे इन सेवाओं की बहुत ही आवश्यकता है।सरपंच प्रतिनिधि भरत सिंह राठौड़ ने बताया कि शीघ्र ही ये बनकर तैयार हो जाएगा ।बस जरूरत है तो यहाँ के बच्चे इस सुविधा का लाभ उठाकर राजकीय सेवाओ ,प्रतियोगि भर्ती में शामिल हो ताकि इस गांव का नाम रोशन हो। पण्डित कैलास जी शर्मा ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर नीव पूजन की

इस अवसर पर अधिक संख्या में युवा शामिल हुए इसमें हीरालाल स्वामी, राजुनाथ, हेतराम शर्मा, महिपाल सिंह, पूनमचंद कूकना, पवन ज्याणी, प्रदीप राणा,मेनुदिन, मुलाराम भादू,भागुनाथ सिद्ध, मुलाराम गोदारा,लालाराम कुकना ,राजेंद्र सिंह, बलवीरसिंह,भगवानाराम शर्मा, रणवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

Author