Trending Now




बीकानेर,किसी भी धार्मिक आयोजन से जहां आध्यात्मिक एवम नैतिक मूल्यों की वृद्धि होती है वहीं इस सृष्टि में सभी का कल्याण होता है।
गांधी नगर लालगढ़ में चल रही संगीतमय शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन कथा व्यास  पंडित  जय गोपाल शास्त्री ने शिव महापुराण के द्वितीय संहिता का बखान किया।
कथा आयोजकों ने बताया कि कथा में शौनक जी एवं सूत जी के संवाद से महाराज ने भक्तगणों को अवगत कराया और कहा कि  इस भूतल पर कल्याण के लिए इस कथा से उत्तम  दूसरा कोई साधन नहीं  है।
उन्होंने कहा कि इस महापुराण के पठन अथवा ज्ञान से अवश्य ही पापी, दुराचारी, और काम, क्रोध में डूबे रहने वाले लोग शुद्ध हो सकते है। कुछ प्राचीन इतिहास का वर्णन मुनियों ने कुछ इस प्रकार से दिया है, जिसके श्रवण या पठन से पापो का संपूर्ण नाश हो जाता है ।

Author