Trending Now












बीकानेर,गंढडिया जोशी समाज द्वारा जोशी बगेची में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन आज कथावाचक पंडित गिरिराज जोशी ने कथा में वामन अवतार, समुंदर मंथन, गजेंद्र मोक्ष, राम कथा कृष्ण जन्मोत्सव
का विस्तार से वर्णन किया। श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन कमेटी के शिव बाबू जोशी ने बताया कि आज की कथा के दौरान सजीव झांकीया प्रस्तुत की गई जिसमें वासुदेव दुर्गादास जोशी, नन्द बाबा शिव कुमार जोशी, कृष्ण कृष्णा तथा वामन अवतार में वासु जोशी ने कथा श्रवण करने वाले भक्त जनों को नृत्य,भाव-भंगिमाओं से मंन्त्र मुग्ध किया। आज की पूजा और आरती में यजमान बुलाकी दास , बलदेव ,अशोक नवीन जोशी सपत्नीक बैठे। आज की कथा में अतिथि के रूप राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला जी ने सिरकत की । उन्होंने इस धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम को करने और निमंत्रण देकर ससम्मान बुलाने पर समाज का आभार प्रकट किया । डॉ कल्ला ने अपने धर्मिक उदबोधन और मंत्रोचारण से सभी का प्रभावित किया। उन्होंने एक श्लोकी रामायण एक श्लोकी भागवत सुनाई था कृष्ण भक्ति की महत्वत्ता विभिन्न श्लोकों और उदाहरणों से बताये।
जोशी समाज द्वारा उनका आतिथ्य एवम सम्मान किया गया। आज समाज के सभी वर्द्ध और प्रबुद्धजनो ने महिलाओ के साथ विभिन्न क्षत्र से भक्त जन ने कथा का श्रवण किया

Author