Trending Now












बीकानेर मण्डल के मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार ने शनिवार को रतनगढ़ और चुरू रेलवे स्टेशनो तथा बीकानेर-चुरू रेल मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशन पर किए जाने वाले विकास कार्यों के प्लान को देखा तथा वर्तमान में स्थित वेटिंग हॉल, एसएस ऑफिस, बुकिंग ऑफिस इत्यादि का निरीक्षण कर इनके अमृत भारत स्टेशन योजना में विकसित किए जाने वाले प्लान का जायजा लिया। मंडल रेल प्रबंधक ने चुरू में लोको पायलेट्स तथा ट्रेन मैनेजरों के विश्राम के लिए बनाए गए रनिंग रूम का निरीक्षण किया तथा वहां परोसे जाने वाले खाने को खाकर उसकी गुणवत्ता को परखा। उन्होंने अधिकारियों और सुपरवाइजरो को स्टेशन पर कार्यप्रणाली में सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान चूरू के जनप्रतिनिधियों ने मंडल रेल प्रबंधक का स्वागत किया तथा अपने अनुरोध और सुझाव उनके समक्ष रखे। मंडल रेल प्रबंधक ने बीकानेर- चूरू के पूरे रेल मार्ग का विंडो ट्रेलिंग इंस्पेक्शन भी किया। निरीक्षण में मंडल रेल प्रबंधक के साथ श्री मनोज कुमार मीना वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (पावर) , श्री महेश चंद्र जेवलिया वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री नीरज कुमार मंडल इंजीनियर (दक्षिण) तथा मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए।

Author