Trending Now




बीकानेर,बीकानेर,राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आज राज्यव्यापी आह्वान पर 29 जुलाई को बाहरवे दिन पीबीएम अस्पताल स्थित गोल पार्क में अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा और मांगे नही माने जाने तक यह जारी रहेगा और राज्यव्यापी आह्वान पर 1 अगस्त से क्रमबद्ध तरीके से चिकित्सालयो के मुख्य द्वार पर द्वार सभा करते हुए आंदोलन को तेज किया जायेगा
आज का धरना संघर्ष समिति के आह्वान पर जिला अस्पताल के नर्सिंग अधीक्षक नरेंद्र यादव एवम नर्सेज नेता अमित वशिष्ठ की अगवाई में लगाया जिसमें संतोष चौधरी,हंसा स्वामी, पूजा गहलोत, अल्का गहलोत, कौशल्या अरोड़ा रामनिवास गोदारा, इंद्रपाल बेनीवाल, कौशल भाटी, सहित बीकानेर जिले के नर्सेज कर्मियों ने भाग लिया ।
संघर्ष सयोजक श्रवण कुमार वर्मा ने बताया कि आज जनप्रतिनिधियो को ज्ञापन देने के क्रम में माननीय डॉ बी डी कल्ला शिक्षा मंत्रीराज सरकार को ज्ञापन सौंपा जिसमें वेतन विसंगति, संविदा नर्सेज का नियमितीकरण, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना , प्राथमिक उपचार का अधिकार, कैडररिव्यू, समयबद पदोन्नति, नर्सिंग ट्यूटर ए एन एम एल एच वी का पदनाम परिवर्तन, नर्सिंग छात्रों के स्टाई फंड में वृद्धि सहित अन्य मांगे शामिल हैं।
संघर्ष सयोजको ने बताया कि कल दिनांक 30.7.23 को राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग बीकानेर के नर्सिंग शिक्षको द्वारा धरना लगाया जाएगा ।

Author