Trending Now












बीकानेर,चूरू, देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित मातुश्री कमला गोइन्का टाऊन हाॅल में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती द्वारा कलाम के चित्र पर जूते पहनकर ही पुष्प अर्पित किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। रेहाना रियाज के समर्थकों ने जूतों सहित श्रद्धांजलि देने को सही बताया है। जबकि अन्य लोग इसे शर्मसार करने वाली घटना बता रहे हैं। राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती के समर्थक मंगतू राम बागड़ा ने कहा कि जूते पहनकर खाना खाते हैं तो ऐसे कामों में क्या हर्ज है। बागड़ा ने लिखा है कि उन्होंने तो जूते पहने हुए पूजा करते देखा है लोगों को। बागड़ा की बात का एक और कांग्रेसी नेता ने समर्थन किया है। इसी प्रकार कांग्रेस नेता जमील चौहान ने रेहाना रियाज का बचाव करते हुए कहा कि वे जूते खोलने ही वाले थे कि फोटो खींच ली। जबकि सब हाथों में फूल लिए खड़े साफ दिखाई दे रहे हैं। उधर विनोद सारस्वत ने कहा कि इससे बड़ी शर्म की क्या बात हो सकती है, हमारे जिले के लिए। सारस्वत की इस बात को कई लोगों ने सही बताया और कहा कि सत्ता के नशे में ये नेता संस्कार भूल चुके हैं। लोगों ने कहा कि महेश कुमार मिश्रा जैसे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से इन तथाकथित बड़े नेताओं को सीख लेनी चाहिए। महेश मिश्रा सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने चप्पल जूते खोलकर ही श्रद्धा सुमन अर्पित किए थे।

Author