Trending Now




बीकानेर,आज मोहर्रम के अवसर पर सिटी कोतवाली में बिजली सड़कें को लेकर वह शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक मीटिंग का आयोजन रखा गया मीटिंग में बीकानेर आईजी ओम प्रकाश बीकानेर एसपी तेजस्विनी गौतम  एडीएम सिटी हरि सिंह मीणा एडिशनल एसपी दीपक कुमार सीओ सिटी पवन भदौरियानया शहर प्रभारी मोनिका यातायात प्रभारीअनिल चीनदा कोटगेट प्रभारी राजेंद्र कुमार सहित विभिन्न थानों के प्रभारी मौजूद रहे इस अवसर पर ओम प्रकाश ने कहा कि डीजे पर बैन है और सोशल मीडिया पर पूरा ध्यान है इसलिए कोई भी अपराधिक घटना ना करें मोहर्रम एक शहीदी पर्व है उसे शांति के साथ मनाएंइस अवसर परएसपी तेजस्विनी गौतम ने संबोधित किया बीकानेर क्षेत्र के गणमान्य लोग इस मीटिंग में हिस्सा लिया जिसमें शहर काजी शाहनवाज खान हाफिज फरमान अली पूर्व महापौर मकसूद अहमद ने अपने संबोधन में कहा बीकानेर एक छोटी काशी है यहां सभी धर्मों के त्योहार हम एक दूसरे से मिलकर मनाते आए हैं और मनाते रहेंगे मोहर्रम का त्यौहार शहादत का त्यौहार है इस त्यौहार को हमें सादगी के साथ मनाना चाहिए ढोल ताशे नगाड़े डीजे नहीं बजाने चाहिए इस अवसर पर उन्होंने एक शेर से अपनी बात को खत्म किया मातम को आप जश्न की सूरत ना दिजि सौदा ए कर्बला का यही एतराम है। इस अवसर पर अब्दुल मजीद खोखर अंजुमन कमेटी के रमजान कच्छावा अनवर अजमेरी आजम खान साजिद सुलेमानी जाकिर नागौरी जितेंद्र खत्री झूमर सोनी कैलाश भार्गव शेख मोहम्मद इकबाल नोमान मोहम्मद नसीम शेर सिंह जावा पार्षद सुधा आचार्य आशा स्वामी हरि नायक पार्षद ताहिर हसन शाकिर हुसैन इदरीस अहमद अब्दुल गनी मुस्ताक भाटी असगर अली इदरीश खान रामराज नगर निगम के हाजी नजीर अहमद आदि गणमान्य लोग मीटिंग में मौजूद रहे

Author