Trending Now




बीकानेर,किसी भी सामाजिक सरोकारों से जुड़े व्यक्तित्व की लोकप्रियता का पैमाना यह भी माना जाता है की उनकी अस्वस्थता की ख़बर सुनकर शहर के गणमान्य लोग कुशलता की कामना के साथ अस्पताल और निवास पर दुआओं के साथ उमड़ पड़े । ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला जब वरिष्ठ साहित्यकार , संस्कृतिकर्मी और समाजसेवी राजेन्द्र जोशी के अचानक अस्वस्थ होने पर समाज के प्रत्येक वर्ग से लोग मिलने पहुँचे । जिला कलेक्टर नमित मेहता ने भी दूरभाष से जोशी की कुशलता की कामना की । जिला कलक्टर श्री नमित मेहता की देखरेख में पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ परमेन्द्र सिरोही के मार्गदर्शन में न्यूरो फिजीशियन डॉ जगदीश कूकणा, डॉ पुरी, डॉ जितेन्द्र आचार्य की बराबर इलाज किया ।साहित्यकारों , प्रसाशनिक अधिकारियों ,सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जोशी जी से मुलाकात कर शीघ्र सेहतमंद होने की कामना की ।
ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष हाफिज फरमान अली , वरिष्ठ शाइर गुलाम मोहिउद्दीन माहिर , वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आर के गुप्ता सहितमधु आचार्य, ओमप्रकाश सारस्वत, बुलाकी शर्मा, नदीम अहमद नदीम, नीरज दइया, कमल रंगा, अरविंद मिढ़ा, डॉ तनवीर मालावत, रवि पारीक, डॉ अजय जोशी, गिरिराज पारीक, शिवकुमार पुरोहित, पंडित मुरलीमनोहर, एन डी रंगा, चन्द्रशेखर जोशी, डॉ नमामी शंकर आचार्य, संजय जनागल, हरिशंकर आचार्य,गोपीराम जोशी, दिनेश चूरा, रवि शंकर आचार्य,एडवोकेट महेन्द्र जैन , तोलाराम पेडीवाल, सुखदेव राठी,विजय खत्रीगौरीशंकर आचार्य, डॉ इन्द्र पुरी आदि सम्मानित नागरिकों ने जोशी जी से मुलाक़ात की और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

Author