Trending Now




बीकानेर,राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर में एनएसएस की चारों इकाइयों द्वारा सम्मिलित रूप से महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी डॉ.उज्जवल गोस्वामी ने बताया कि प्राचार्य डॉ. इंदिरा गोस्वामी एवं वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. ऋषभ जैन, डॉ.श्रुति गोस्वामी व डॉ मंजू मीणा के मार्गदर्शन में विविध पौधे लगाए गए।

इस पौधरोपण कार्यक्रम में कदम्ब, सप्तपर्णी, गुलमोहर, शीशम, बेलपत्र हारशृंगार, अशोक एवं गुड़हल के पौधे लगाए गए। पौधरोपण कार्यक्रम में एनएसएस के चारों कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनोद कुमारी, डॉ. हिमांशु कांडपाल, डॉ.अंजू सांगवा, डॉ. सुनीता बिश्नोई एवं समस्त छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्राचार्य डॉ. इंदिरा गोस्वामी एवं सभी संकाय सदस्यों का हार्दिक आभार।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाडेला में हुआ पौधरोपण

प्रधानाचार्य विपिन कुलहरि एवं पर्यावरण प्रभारी सीताराम ‘सितारा’ के निर्देशन में आज विद्यालय परिसर में शीशम, नीम, इमली, कनेर आदि 51 औषधीय एवं छायादार पेड़ लगाकर प्रकृति का शृंगार किया गया। ‘सितारा’ ने बताया कि सावन महीने में इस पावन अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि हेमाराम खिलेरी, चुनाराम गोदारा, बालूराम, रोहिताश्व कुमार, जयलाल मीना, ओमप्रकाश, राजेंद्र कुमार, नवरतन मल, एवं अन्य स्टाफ साथियों के साथ विद्यार्थियों का प्रशंसनीय सहयोग रहा। सभी ने रुचि दिखाते हुए सिंचाई एवं सुरक्षा का संकल्प लेकर हरित पाठशाला कार्यक्रम सफल बनाने का सार्थक प्रयास किया।

Author