Trending Now




बीकानेर,पीबीएम होस्पीटल की न्यू ओपीडी के बाहर  खुफिया कैमरे से किये गये स्टिंग ऑपरेशन में प्राइवेट लैब का ऐजेंट डिटेन हो गया । चौंकानें वाले इस स्टिंग ऑपरेशन में प्राइवेट लैब का ऐजेंट साफ तौर पर कहते दिखाई दे रहा है कि ..पीबीएम में अब जांच नहीं होगी अगर जांचे करानी हो तो आप हमारी आरके लैब पर चले जाओं जो यहां से ज्यादा दूर नहीं है। अगर आपका रोगी मैन होस्पीटल की साईड है तो उस साईड हमारी भारत लैब में जांचे करवा सकते हो! हैरान कर देने वाली बात तो यह सामने आई है कि प्राइवेट पैथोलॉजी लैब का ऐजेंट पीबीएम की न्यू ओपीडी परिसर में सरेआम रोगी के परिजन से बार्गेनिंग कर रहा है। स्टिंग ऑपरेशन में इस ऐजेंट के साथ कई दूसरी लैबों के ऐजेंट भी डेरा डाले हुए दिखाई दे रहे है। इस मामले की पड़ताल में सामने आया है कि पीबीएम होस्पीटल की न्यू ओपीडी पिछले लंबे अर्से से प्राइवेट पैथोलॉजी लैब के ऐजेंटों का ठिकाना बनी हुई है,ये ऐजेंट रोगियों और उनके परिजनों को सस्ती और सुलभ जांचे करवाने का झांसा देकर अपनी लैबों में ले जाते है,जहां इनको कमीशन मिलता है। ये ऐजेंट ज्यादात्तर ग्रामीण परिवेश के रोगियों और उनके परिजनों को अपने प्रलोभन के जाल में फंसाते है । इससे भी हैरान कर देने वाली बात तो यह सामने आई है कि ये ऐजेंट,रोगियों और उनके परिजनों को जिन पैथोलॉजी लैबों में जांच के लिये ले जाते है,वह सीएमएचओं ऑफिस रजिस्ट्रर्ड भी नहीं है,मतलब ये कि ज्यादात्तर लैब फर्जी है । जहां अनट्रेण्ड टेक्निशियन जांचे करते है। इनकी गलत जांच रिपोर्टे रोगियों के लिये जान का खतरा साबित हो सकती है। पता चला है कि सिर्फ न्यू ओपीडी में नहीं बल्कि पीबीएम होस्पीटल हर जगह प्राइवेट पैथोलॉजी लैबों के ऐजेंटों ने अपना जाल बिछा रखा है। हालांकि होस्पीटल में मुख्यमंत्री नि:शुल्क योजना के तहत ज्यादात्तर जांचे फ्री होती है,इसके बावजूद पैथोलॉजी लैबों के ऐजेंट,रोगियों और उनके परिजनों को अपने जाल में फंसा ले जाते है। पता चला है कि होस्पीटल में तैनात कई नर्सेज और सिक्योरिटी गार्ड भी इन ऐजेंटों से मिले हुए है।

Author