Trending Now




बीकानेर,जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत अब तक 1 लाख 48 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं। वही 28 एवं 29 जुलाई को लगभग डेढ़ लाख से अधिक पौधे और लगाए जाएंगे।
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले के समस्त गांवों के सार्वजनिक क्षेत्रों में पौधारोपण की मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए वृक्ष महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत जिले की 9 पंचायत समितियों की 366 ग्राम पंचायतों में 3 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है। अब तक इनमें से 1 लाख 48 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं। वहीं 1 लाख 51 हजार पौधे आगामी 2 दिनों के महोत्सव में लगाए जाएंगे।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने बताया कि गुरुवार तक कुल 1 लाख 70 हजार 321 पौधे वन विभाग की नर्सारियों से खरीदे जा चुके हैं। वहीं 1 लाख 75 हजार 827 गढ्ढे खुदवाए जा चुके हैं। इनमें 1 लाख 48 हजार 133 पौधे रोपित किये जा चुके हैं। इनमें फलदार पौधे एवं छायादार पेड़ (नीम, पीपल, बरगद, शीशम, सहजन, अनार इत्यादि) शामिल हैं।

Author