Trending Now




बीकानेर,मालासर, लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में विद्युत तन्त्र में विशेष सुधार के लिए पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने बुधवार को मालासर ग्राम पंचायत के लाडेरा में 33/11 केवी विद्युत सबस्टेशन का शिलान्यास किया । पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि लाडेरा में कुछ समय पहले नवीन जीएसएस स्वीकृत किया गया था, जिसका आज शिलान्यास हुआ है। इसका निर्माण पूरा होने के बाद ग्राम पंचायत मालासर और उसके आसपास के क्षेत्र में बिजली की समस्या का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि यहां की जीएसएस की मांग को आज पूरा किया गया है और इसकी आवश्यकता भी बहुत थी। वोल्टेज की समस्या से फसलें खराब हो रही थी। इसके बन जाने के बाद कृषि कुओं और घरेलू विद्युत आपूर्ति में गुणात्मक सुधार होगा।

बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचन्द आसोंपा ने जीएसएस के शिलान्यास की ग्राम वासियों को बधाई दी और कहा कि बिजली का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। आज बिजली के बिना कोई भी काम संभव नहीं। इसके तैयार हो जाने के बाद आस-पास के गांवों को वोल्टेज के साथ विद्युत आपूर्ति हो सकेगी।

इस मौके पर अधिशासी अभियंता मनमोहन सिंह शेखावत सहायक अभियंता ओमप्रकाश जाखड़ कनिष्ठ अभियंता धीरज विश्नोई, सरपंच कौशल्या रामरख गोदारा, अर्जुनराम कूकना पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, बजरंग मेघवाल पंचायत समिति सदस्य,सुभाष नायक पंचायत समिति सदस्य,तुलछनाथ सिद्ध पूर्व सरपंच, मघाराम ज्याणी,महंत रुघनाथ जी, दुलनाथ जी,गणेशाराम ज्याणी,तुलछाराम ज्याणी,रेवंतराम मेघवाल,रामेश्वर गोदारा,जालूराम गाट, हरिराम गोदारा, ओमप्रकाश गोदारा,बद्रीराम कूकना, बुलाकी पारीक मण्डल अध्यक्ष नापासर,राधाकिशन ज्याणी,पूर्व सरपंच रामदयाल गोदारा,छोटू खा,श्रवण राम गोदारा,पुराराम नायक, पपुराम मेघवाल,जैसाराम गाट, रामरख सींवर,भगवानाराम ज्याणी,रामलाल गोदारा,भवरलाल शर्मा,बाबुलाल शर्मा,ओमप्रकाश शर्मा,केशराराम गोदारा,गणेशाराम ज्याणी,राधाकिशन गोदारा,हरचंद गोदारा, सुगनाराम नायक वार्ड पंच,त्रिलोकाराम नाई,मांगीलाल गोदारा,भगवानाराम मेहला, लिछमणराम गोदारा,हबीब अली,हरिराम नाई,भवरलाल मेघवाल सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

Author