Trending Now




बीकानेर,ट्रेन चल पड़ी। एक नंबर प्लेटफॉर्म के गेट से आती महिला ने पहले तेज कदम रखे। फिर लगा ट्रेन तेज है तो दौड़ी। अब तक वह ज्यादा तेज हो चुकी थी लेकिन जल्दबाजी में थी महिला और तेज दौड़ते हुए कोच का डंडा पकड़ लिया। सीढ़ियों पर भी पैर रख दिए लेकिन बैंलेस नहीं बना और आधा शरीर कोच में आधी सीढ़ियों पर लेटी अवस्था में रह गया। ट्रेन तेज होती जा रही थी। लगा, अब महिला गाड़ी के नीचे आएगी। जान बचना मुश्किल है। प्लेटफॉर्म पर खड़े आरपीएफ के कांस्टेबल चंद्रभान ने यह मंजर देखा और दौड़ा। चलती ट्रेन में लटकी महिला को उठाया और पूरी ताकत के साथ अंदर धकेल दिया। हांफ गया चंद्रभान लेकिन चेहरे पर इस बात की संतुष्टि की उसकी दौड़ और मेहनत काम आ गई। महिला की जान बच गई।

पूरा मामला बीकानेर के कानासर रेलवे स्टेशन का है। यहां एक नंबर प्लेटफॉर्म पर 04702 लालगढ़-अबोहर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन पकड़ने में महिला इस कदर भागी कि यह भूल गई कि यह कोशिश जानलेवा भी हो सकती है। बीकानेर मंडल के डीआरएम ने अपने फेसबुक पेज पर सीसी टीवी फुटेज का आज का यह वीडियो शेयर करते हुए आरपीएफ कांस्टेबल की मुस्तैदी को सराहा है।

Author