Trending Now












बीकानेर,मणिपुर में हो रही हिंसा में शांति बहाली को लेकर अब अनेक संगठन आगे आने लगे है। जिसके चलते कलक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर राष्टपति को ज्ञापन दिया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को अखिल भारतीय किसान सभा,अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन,सीटू,एटक व शिक्षक संघ शेखावत की ओर से सामूहिक प्रदर्शन कर मणिपुर में हो रही हिंसा पर चिंता जताई और केन्द्र सरकार पर हिंसा व उपद्रव रोकने में नाकामी का आरोप लगाते हुए मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मणिपुर में पिछले तीन माह से गृह युद्व के हालात बने हुए है। वहां हालात काबू करने की बजाय मुख्यमंत्री विभाजनकारी बयान दे रहे है। तो केन्द्र सरकार भी तमाशबिन बनकर शर्मसार होने वाली घटनाओं पर मंुह मोड़े हुए है। प्रदर्शन करने वाले संगठनों ने मणिपुर में शांति बहाली करने तथा विरेन सिंह की सरकार का बर्खास्त करने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में अविनाश व्यास,जेठाराम लाखूसर,बजरंग छींपा,अंजनी शर्मा,आदूराम मेघवाल,प्रसन्न कुमार सहित अनेक जने मौजूद रहे।

Author