
बीकानेर,भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल को राजस्थान साइकलिंग एसोसिएशन का चैयरमैन नियुक्ति के पश्चात प्रथम बार बीकानेर पहुंचने पर आज सांसद सेवा केन्द्र बीकानेर में बडी संख्या में रिशतेदारों, मित्रों और शहरवासियों ने भव्य स्वागत किया। आज सुबह से ही सांसद सेवा केन्द्र बीकानेर में कार्यकर्ताआंे ने माला, शाॅल और साफा पहनाकर रविशेखर मेघवाल का स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर एक दुसरे का मिठाई से मुंह मीठा कराकर खुशी व्यक्त की। इस मौके पर कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुये साइकलिंग एसोसिएशन के चैयरमैन रविशेखर मेघवाल ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी देकर राजस्थान साईकलिंग एसोसिएशन ने जो बीकानेर का मान बढाया है उसको पाकर मैं अपने आपका सौभाग्यशाली समझता हूँ साथ ही जिस प्रकार से बीकानेर यात्रा के दौरान हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ग्रीन फील्ड एक्सप्रेश वे पर पीएम के बराबर साईकल चलाने से प्रदेश के साइक्लिस्टों का जो मान बढा उसको और आगे बढाने का मैं पुरा प्रयास करूंगा।