
बीकानेर, राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला कार्यकारिणी एवम ब्लाक कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक आज संगठन के प्रदेश सलाहकार मंडल के अध्यक्ष सुभाष आचार्य की अध्यक्षता में गांधी पार्क में आयोजित की गई। बैठक में संगठन के प्रांतीय आह्वान पर 27 जुलाई 2023 को जिला कलेक्टर कार्यालय, बीकानेर के समक्ष धरना बाबत आयोजित की गई । प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा ने कहा कि संगठन का धरना पूरे राज्य में 27 जुलाई को दिया जाएगा साथ ही सरकार से मांग की कि शिक्षकों की वाजिब मांगों को शीघ्र पूरी करें, वही महामंत्री यतीश वर्मा ने आम शिक्षकों से 27 जुलाई 2023 को बीकानेर में होने वाले धरने में अधिक से अधिक शिक्षकों की शामिल होने का आह्वान भी किया। जिला उपाध्यक्ष गोपाल पारीक ने अपने उद्बोधन में कहा कि 27 जुलाई का धरना शिक्षकों की एकता का परिचय होगा वही संगठन के जिला मंत्री गोविंद भार्गव ने अपने उद्बोधन में कहा समय रहते सरकार को शिक्षकों की मांगों को शीघ्र पूरा करना चाहिए । संगठन के वरिष्ठ प्रदेश मंत्री गुलाब नाथ योगी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार को द्विपक्षीय वार्ता कर शिक्षकों एवं कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं को शीघ्र निस्तारण करना चाहिए। सुभाष आचार्य ने बीकानेर जिले के तमाम शिक्षकों से अपील की कि 27 जुलाई के धरने में अधिक से अधिक शिक्षक साथियों से पहुंचने की अपील की आज की मीटिंग में डूंगरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष जयप्रकाश कस्बा, खाजूवाला तहसील अध्यक्ष सुरेश कुमार सैनी, लूणकरणसर तहसील अध्यक्ष गौरीशंकर पांचू तहसील अध्यक्ष गोवर्धन सिंह, नोखा तहसील अध्यक्ष राम चंदर चौधरी एवं गुरु प्रसाद,मोहमद असलम,अब्दुल बहाव और अंजुमन आरा आदि शिक्षक नेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।