
बीकानेर,वंचित विद्यार्थी मित्र संघ ने आज अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्री पर अर्धनग्न प्रदर्शन किया । विद्यार्थी मित्र कलेक्ट्री पहुंचे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी करने लगे । वंचित विद्यार्थी मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह तंवर ने बताया की प्रदेश के 6500 विद्यार्थी मित्रों को संविदा सेवा नियम 2022 में शामिल करने की मांग को लेकर हम पिछले 28 दिन से शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे हैं आज सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया है ताकि सरकार हम 6500 विद्यार्थी मित्रों की एक ही मांग को पूरा कर सके।